BETTIAH: रेप के बाद जिंदा जलाई गई बेतिया की लड़की जिंदगी की जंग हार गई है. जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही गंभीर रूप से झुलसी लड़की को गवर्नमेंट मेडिकल कालेज अस्पताल बेतिया से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया था जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
दरअसल नरकटियागंज के मोहम्मदपुर गांव में 19 साल की एक लड़की को घर में घुसकर जिंदा जला दिया गया. कुछ दिन पहले उस लड़की के साथ रेप हुआ था. लड़की गर्भवती थी और रेप की घटना को अंजाम देने वाले युवक पर शादी के लिए वो दबाव बना रही थी. इसी से खफा होकर आरोपी युवक ने उसके घर में घुसकर किरासन तेल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया.
जिंदा जलाने के बाद लड़की 80 फीसदी झुलस गई है और उसे इलाज के लिए नरकटियागंज से बेतिया रेफर किया गया है. जहां उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद पटना ले जाने के क्रम में लड़की ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी अरमान को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन रेप और मर्डर की इस दिल दहला देने वाली घटना से सरकार और सिस्टम पर कई सवाल खड़े कर दिये हैं. इस घटना ने एक बार फिर से ये सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर बिहार की बेटियां कब महफूज होंगी और हैवानियत करने वालों में कानून का खौफ कब होगा.