ARWAL: अरवल में लग्जरी कार से शराब की बड़ी खेप पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने कार के ड्राइवर को भी पकड़ा है। अरवल पुलिस अधीक्षक मो० कासिम के निर्देश पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व कलेर थाने की पुलिस ने यह कार्रवाई की।
कलेर थाना के अपर थाना अध्यक्ष शमशेर आलम, अपर थानाध्यक्ष, दारोगा परदेशी कुमार, कलेर थाना एवं कलेर थाना के सशस्त्र बल द्वारा एन०एच० 139 पर सघन वाहन जाँच अभियान चलाया। इस क्रम में एक MARUTI SWIFT DEZIRE कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर-JH01X 9721 है जो औरंगाबाद की ओर से आ रही थी। पुलिस ने जब कार सवार को रुकने को कहा तो उसने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी और वहां से भागने लगा। तभी पुलिस को यकीन हो गया कि कुछ ना कुछ गड़बड़ है। पुलिस ने कार का पीछा किया और उसे दिलावरपुर मोड़ के पास से धड़ दबोचा।
पुलिस ने कार के ड्राईवर को गिरफ्तार किया और उससे जब पूछताछ की गयी तब उसने अपना नाम धर्मेन्द्र महतो बताया। उसकी उम्र 28 साल है जो झारखंड के पूर्वी सिंहभूम के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के निवासी महेश महतो का बेटा है। वह झारखंड नंबर कार में शराब लेकर बिहार के औरंगाबाद जिले की ओर जा रहा था जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद पकड़ा।
पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें से अवैध विदेशी शराब की बोतले बरामद की गयी। कार से OLD MONK XXX RUM का 750 एम०एल० का 113 बोतल, BLACK TIGER WHISKY का 750 एम०एल० का 47 बोतल कुल 160 बोतल में कुल 120 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। पूछताछ के बाद कार के ड्राइवर को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।