PATNA : झारखंड में महागठबंधन में शामिल सभी पार्टियों ने मिलकर भले ही महाजीत दर्ज की हो बिहार में इन पार्टियों के बीच जिच अभी भी बरकरार है। झारखंड में तो जेएमएम नेता हेमंत सोरेन के नेतृत्व में कांग्रेस और आरजेडी साथ मिल कर चुनाव लड़ने को तो तैयार हो गयी लेकिन बिहार में अभी यही कांग्रेस तेजस्वी के नेतृत्व पर मुहर लगाने को तैयार नहीं है।
बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने साफ तौर पर कह दिया है कि बिहार में महागठबंधन के सभी दल मिल बैठ कर नेता तय करेंगे। उन्होनें तेजस्वी यादव ने नाम कर कहा कि वे आरजेडी के सीएम पद के दावेदार जरूर है लेकिन महागठबंधन में अभी नाम पर सहमति बननी बाकी है। उन्होनें कहा कि कांग्रेस का कोई भी फैसला आलाकमान की तरफ से तय किया जाता है तो इस संबंध में आखिरी निर्णय भी उन्हें ही लेना है। साथ ही उन्होनें कहा कि सेनापति का नाम तो चुनाव के वक्त ही तय होगा अभी कोई जल्दी नहीं है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की करारी हार के बाद तेजस्वी कई महीनों तक बिहार के राजनीतिक परिदृश्य से लगभग ओझल हो गए थे। उसके बाद से लगातार महागठबंधन के नेतृत्व लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन के सभी घटक दल एक साथ दिख जरूर रहे हैं लेकिन तेजस्वी के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए विधानसभा चुनाव के लिए उनके नाम को लगातार खारिज कर रहे हैं ।