ब्रेकिंग न्यूज़

Crime News: अनंत चतुर्दशी पर पुलिस को मिला धमकी भरा मैसेज, 34 गाड़ियों में मानव बम की बात; हाई अलर्ट जारी Crime News: अनंत चतुर्दशी पर पुलिस को मिला धमकी भरा मैसेज, 34 गाड़ियों में मानव बम की बात; हाई अलर्ट जारी Polytechnic Admission 2025: मोना पॉलिटेक्निक कॉलेज पटना में सत्र 2025-26 के लिए नामाकंन शुरू, छात्रों के लिए सुनहरा अवसर Polytechnic Admission 2025: मोना पॉलिटेक्निक कॉलेज पटना में सत्र 2025-26 के लिए नामाकंन शुरू, छात्रों के लिए सुनहरा अवसर Bollywood News: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का केस, लुकआउट सर्कुलर जारी करने की तैयारी Bollywood News: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का केस, लुकआउट सर्कुलर जारी करने की तैयारी Bihar Police News: बिहार के इस जिले में थानेदारों का तबादला, इन नए पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी Bihar News: जब मन करे निकल जाइए सिंगापुर-बैंकॉक जैसे देशों की यात्रा पर, बिहार से कई अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को मिली मंजूरी.. BIHAR ELECTION : सूर्यगढ़ा में ललन सिंह की हुंकार, मैं गारंटी देता हूं, डरने की जरूरत नहीं EBC का कोई नहीं कर सकता बाल बांका, कुछ लोग के दबाने की मंशा नहीं होगी कामयाब Bihar News: बिहार को रेलवे की बड़ी सौगात, इन 7 रेलवे स्टेशनों पर खुलेंगे लग्जरी रेल कोच रेस्टोरेंट, महाराजा एक्सप्रेस जैसा होगा अनुभव

झारखंड में मदरसा राज? सैकड़ों सरकारी स्कूलों में अब संडे के बजाय जुमे को छुट्टी, मुस्लिम आबादी बढ़ी तो जबरन बदली छुट्टी

1st Bihar Published by: Updated Sat, 09 Jul 2022 07:07:06 PM IST

झारखंड में मदरसा राज? सैकड़ों सरकारी स्कूलों में अब संडे के बजाय जुमे को छुट्टी, मुस्लिम आबादी बढ़ी तो जबरन बदली छुट्टी

- फ़ोटो

RANCHI: कुछ दिनों पहले ही ये खबर आयी थी कि झारखंड के एक सरकारी स्कूल में प्रार्थना को बदल दिया गया था। मुस्लिम बहुल आबादी वाले इलाके के स्कूल में हाथ जोड़ कर प्रार्थना करने के सरकारी नियम को बदल दिया गया था। अब नयी खबर आयी है। झारखंड के लगभग एक सौ स्कूलों में अपनी मर्जी से साप्ताहिक छुट्टी बदल दी गयी है। सरकारी छुट्टी संडे यानि रविवार को होती है लेकिन इन स्कूलों में जुमे यानि शुक्रवार को छुट्टी घोषित कर दी गयी है। वजह ये है कि इन इलाकों में मुस्लिम आबादी ज्यादा है।


मामला झारखंड के जामताड़ा जिले का है. जामताड़ा में लगभग 100 सरकारी स्कूल ऐसे इलाके में हैं, जहां मुस्लिम आबादी बढ़ी है. लिहाजा अपनी मर्जी से साप्ताहिक अवकाश को रविवार से बदलकर शुक्रवार कर दिया गया है. जुमे के दिन न तो विद्यार्थी आते हैं और न ही शिक्षक. स्कूल की दीवार पर बकायदा ये लिख दिया गया है कि शुक्रवार यानि जुमे के दिन स्कूल में छुट्टी होगी। 


अपनी मर्जी से तय करवायी छुट्टी

गौरतलब है झारखंड समेत पूरे देश में सरकारी स्कूलों में रविवार को साप्ताहिक छुट्टी का नियम है. लेकिन झारखंड के कई इलाकों में मुसलमानों की आबादी ज्यादा हो गयी है. उन इलाकों में स्थानीय लोगों ने स्कूलों में अपनी मर्जी से छुट्टी का दिन तय कर दिया है. उनकी जोर के सामने स्कूल प्रशासन भी विवश हो गया है. लोगों ने स्कूलों के हेडमास्टर और शिक्षकों पर दबाव बनाकर रविवार की बजाय शुक्रवार को साप्ताहिक छुट्टी घोषित करवाया है. कई स्कूलों के नाम के आगे उर्दू शब्द को जोड़ दिया गया है।


मीडिया की टीम ने जब जामताड़ा के स्कूलों का दौरा किया तो चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आयीं. जामताड़ा के प्राथमिक विद्यालय ऊपर भिठरा के नाम के आगे उर्दू लगाया गया है. ऐसी ही स्थिति उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिराजपुर, मध्य विद्यालय सतुआतांड समेत अन्य कई स्कूलों में देखी गयी. जिन स्कूलों में ऐसा हुआ है उनमें से ज्यादातर जामताड़ा जिले के नारायणपुर, करमाटांड और जामताड़ा प्रखंड में अवस्थित हैं।


इन इलाकों में मुसलमानों की आबादी ज्यादा हो गयी है. स्कूलों को उर्दू स्कूल घोषित किया जा रहा है जबकि वे न तो उर्दू स्कूल हैं और ना ही सरकारी स्तर पर उन्हें शुक्रवार को बंद रखे जाने का कोई आदेश जारी किया गया है. लेकिन स्थानीय लोगों के जोर के सामने बेबस होकर सरकारी स्कूलों में अब स्थायी तौर पर शुक्रवार को छुट्टी घोषित की जा चुकी है।


बता दें कि झारखंड के जामताड़ा जिले में 1084 सरकारी स्कूल हैं। इनमें से करीब 100 स्कूलों की ये स्थिति है. जिन स्कूलों में मुस्लिम बच्चों की संख्या ज्यादा है, वहीं ऐसी स्थिति देखने को मिल रही है. एक शिक्षक ने बताया कि स्कूल के पास के गांव के लोग लगातार स्कूल प्रबंधन पर दबाव बनाते हैं. उनके दबाब के सामने स्कूल प्रबंधन बेबस हो जा रहा है. वैसे ये साफ नहीं हो पाया है कि कब से स्कूलों में जुमे के दिन छुट्टी दी जा रही है. 


उधर, मीडिया ने जब इस बाबत जामताड़ा के DC फैज अक अहमद मुमताज सवाल पूछा तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. DC ने कहा कि मीडिया को इसके बारे में शिक्षा विभाग से पता करना चाहिये. 


प्रार्थना का नियम बदला था

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही झारखंड के ही गढ़वा जिले में एक सरकारी स्कूल में प्रार्थना का नियम बदलने का मामला सामने आया था. स्कूल में छात्र-छात्राओं के बिना हाथ जोड़े प्रार्थना किए जाने की तस्वीर-वीडियो वायरल हुई थी। प्रिंसिपल ने उसके बाद जानकारी दी थी कि स्थानीय लोगों के दबाव में प्रार्थना का नियम बदल दिया गया है. स्कूल के आस-पास मुसलमानों की आबादी बढ गयी थी। 


उसके बाद हाथ जोड कर प्रार्थना करने का नियम बदला. प्रार्थना गीत को भी बदलवा दिया गया था। स्कूल के प्रिंसिपल ने प्रशासन से भी इसकी शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. बाद में जब मीडिया में खबर आयी तो राज्य के शिक्षा मंत्री ने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच का आदेश दिया था। लेकिन अब तक ये नहीं बताया गया है कि वहां क्या कार्रवाई हुई।