RANCHI: झारखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे वहां के जंगलों में छुपकर रहने वाले नक्सली भी अब एक्टिव मोड में आ गए है. जिस नक्सली पर सांसद, विधायक और कई पुलिसकर्मियों की हत्या करने का आरोप है वह भी विधानसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है. कुछ पर्दे में रहकर एक्टिव है.
कुंदन पाहन ने मांगी अनुमति
झारखंड के सबसे कुख्यात नक्सली जो सरेंडर कर चुका है वह अब चुनाव लड़ना चाहता है. इसको लेकर उसने एनआईए कोर्ट में वकीलों के माध्यम से अनुमति मांगी है. वह तमाड़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने को तैयार है. कुंदन ने मई 2017 में पुलिस के सामने सरेंडर किया था. फिलहाल वह हजारीबाग जेल में बंद है.
एक दो नहीं बल्कि 128 मामले है दर्ज
कुंदन पर सांसद सुनील महतो, पूर्व मंत्री और विधायक रमेश सिंह मुंडा, बुंडू डीएसपी प्रमोद कुमार समेत छह पुलिसकर्मी की हत्या का आरोप है. यही नहीं उसने जमशेदपुर आईसीआईसीआई बैंक के 5 करोड़ रुपए और एक किलो से अधिक सोना लूटने समेत 128 मामले रांची, जमशदेपुर समेत झारखंड के अलग-अलग जिलों में दर्ज है.
नक्सलियों के गढ़ से लड़ेगा चुनाव
कुंदन ने जिस तमाड विधानसभा को चुना है उसको नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. यह एरिया कुंदन का कार्यक्षेत्र भी रह चुका है. इस विधानसभा से पूर्व नक्सली राजा पीटर भी चुनाव लड़ चुके है. इस बार भी पीटर को एनआईए कोर्ट ने चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी है. अगर कुंदन को अनुमति मिली है तो राजा पीटर और कुंदन आमने-सामने होंगे.