CHATARA: झारखंड के चतरा जिले से बुजुर्ग दंपति के साथ हैवानियत की खबर सामने आई है। यहां डायन और भूत का आरोप लगाकर लोगों ने पति-पत्नी को बिजली के पोल से बांधकर पीटा। इस दौरान आरोपियों ने महिला के साथ दुर्व्यवहार भी किया है। घटना गिद्धौर थाना क्षेत्र स्थित तिलैया गांव है।
बताया जा रहा है कि तिलैया गांव निवासी 66 वर्षीय सहदेव गंझू और उनकी पत्नी दसवी देवी को गांव के लोग डायन कह कर आए दिन प्रताड़ित किया करते थे। शनिवार को बुजुर्ग दंपति कहीं जा रहे थे, तभी गांव के ही रहने वाले केदार गंझू, फौजदारी गंझू और कैलु गंझू ने उनका रास्ता रोक दिया। तीनो आरोपी दोनों पति-पत्नी को डायन कहकर प्रताड़ित करने लगे।
इस दौरान आरोपियों ने बुजुर्ग सहदेव गंझू को बिजली के पोल से बांध दिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। सहदेव की पत्नी ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ भी दुर्वयवहार किया। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बुजुर्ग दंपति को आरोपियों से मुक्त कराया और तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर थाने ले गई। पुलिस ने घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।