1st Bihar Published by: Updated Wed, 05 Jan 2022 10:20:22 AM IST
- फ़ोटो
JHARKHAND : इस वक्त बड़ी खबर झारखण्ड से आ रही है जहां बुधवार की सुबह एक बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, वहीं दर्जन से अधिक लोग जख्मी हैं. घटना ट्रक और बस की आमने सामने की टक्कर में हुई.
बताया जा रहा है कि यह हादसा लिट्टीपाड़ा-अमड़ापाड़ा मुख्य सड़क पर पडेरकोला की समीप घटी है. बस और एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हुई. दोनों की टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. जहां मृतकों में अधिकांश लोग बस के यात्री थे. टक्कर के बाद बस में सवार लोग सड़क पर आ गिरे.
इस घटना में जहां 10 लोगों की मौत हो गई है वहीं कई लोगों के घायल होने की खबर मिल रही है. फिलहाल मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. अभी तक कितने लोग जख्मी हुए है यह आंकड़ा सामने नहीं आया है. वहीं घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग भी राहत और बचाव के कार्य में जुट गए. सूचना मिलते ही घटना पर पुलिस पहुंची.