RANCHI: झारखंड में मानसून की शुरुआत हो गई है. बारिश की वजह से गर्मी से राहत मिली है और तापमान में भी तेजी से गिरावट देखने को मिली है. जिक्से बाद इसे देखते हुए एक जुलाई शनिवार से सरकारी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया.
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के आदर्श दिनचर्या के अनुसार एक जुलाई से स्कूलों में कक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगी. जहां स्कूल में सुबह 8.45 बजे विद्यालय प्रबंधन द्वारा लंबी घंटी लगायी जाएगी.
सुबह की प्रार्थना सभा और अन्य गतिविधियां सुबह 9 से 9.15 बजे तक होगी. जिससे बच्चों को काफी फायदा होगा.