DESK: गढ़वा से झामुमो प्रत्याशी व झारखंड के मंत्री मिथिलेश ठाकुर विधानसभा चुनाव से पहले हनी ट्रैप के शिकार हो गये हैं। दिवाली की रात उन्हें हनी ट्रैप करने की कोशिश की गयी थी। उनके मोबाइल पर बार-बार वीडियो कॉल आ रहा था। जब उन्होंने फोन रिसीव किया तो मोबाइल के स्कीन पर अश्लील वीडियो चलने लगा।
पूरा माजरा समझते मंत्री जी को देर नहीं उन्होंने तुरंत मोबाइल को डिसकनेक्ट कर दिया। अब उन्हें मैसेज के जरीय यह धमकी दी जाने लगी कि यदि उन्होंने पैसे नहीं दिये तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। जिसके बाद उन्होंने एसपी को इस बारे में अवगत कराया और इसकी जांच की मांग की वही थाने में उन्होंने एफआईआर भी दर्ज कराया है।
मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि ये सब विपक्षियों की साजिश है इनके पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है। ये लोग अब चरित्र हनन पर उतर आए है। वैसे घटिया साजिश से हम लोग डरने वाले नहीं है। जैसे ही यह बात सामने आई हमने एसपी को इससे अवगत कराया। फिर एफआईआर दर्ज कर जो लोग इसके पीछे हैं उनका चेहरा बेनकाब करने की बात कही।