1st Bihar Published by: FIRST BIHAR EXCLUSIVE Updated Sun, 23 Apr 2023 09:43:16 PM IST
- फ़ोटो
RANCHI: झारखंड से बडी सनसनीखेज खबर सामने आयी है. सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का अश्लील वीडियो वायरल हो गया है. ये वीडियो बेहद आपत्तिजनक है. हम इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते. लेकिन इसने राजनीतिक और प्रशासनिक महकमे में हडकंप मचा दिया है. चर्चा ये है कि मंत्री बन्ना गुप्ता सेक्सटार्शन के शिकार हुए हैं।
जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें मंत्री बन्ना गुप्ता गंजी पहने हुए किसी महिला से सेक्स चैट करते दिख रहे हैं. वीडियो चैट में दिख रही महिला नंगी है. दोनों के बीच जो बातें हो रही हैं, उसे हम नहीं लिख सकते हैं. छोटे से इस वीडियो क्लीप को देखने पर इतना तो समझ आ रहा है कि इसे उसी महिला के मोबाइल से रिकार्ड किया गया है, जो नंगी अवस्था में है. वायरल वीडियो चैट के दौरान स्क्रीन रिकार्डिंग का ऑप्शन यूज होता भी दिख रहा है.
इसके साथ ही इस वीडियो चैट की कई तस्वीरे भी वायरल हुई है. इसमें बन्ना गुप्ता और नंगी महिला दिख रही है. वायरल वीडियो और फोटो हैरान कर देने वाला है. वीडियो और फोटो में इसे रिकार्ड करने का डेट औऱ समय भी दिख रहा है. ये वीडियो 17 अप्रैल का है और रात के करीब 1 बजकर 26 मिनट का है. महिला ने माथे पर सिंदूर लगा रखा है, जिससे ये लग रहा है कि वह शादी शुदा है.
मंत्री ने नहीं दिया जवाब
हम फिर बता दें कि फर्स्ट बिहार औऱ फर्स्ट झारखंड इस वायरल वीडियो और तस्वीर की पुष्टि नहीं करता है. हमने इस बारे में मंत्री बन्ना गुप्ता का पक्ष जानने के लिए उन्हें लगातार कॉल किया लेकिन मंत्री ने फोन रिसीव नहीं किया. हमने उसके बाद मंत्री बन्ना गुप्ता को मोबाइल मैसेज और वाट्सएप मैसेज भेज कर भी उनसे वायरल वीडियो और तस्वीर के बारे में जानाकारी मांगी. लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया. मंत्री के सहायक ने भी हमारा कॉल रिसीव नही किया.