झारखंड के CRPF कैंप से चोरी दो इंसास राइफल बिहार से बरामद, जवान ही निकला चोर

झारखंड के CRPF कैंप से चोरी दो इंसास राइफल बिहार से बरामद, जवान ही निकला चोर

ARA: बड़ी खबर भोजपुर से आ रही है, जहां पुलिस ने झारखंड के आदित्यपुर CRPF कैंप से चोरी की गई दो इंसास राइफल बरामद किया है। भोजपुर के नारायणपुर थाना क्षेत्र स्थित सितुहारी गांव से पुलिस ने चोरी गए दोनों इंसास राइफल को बरामद किया। पुलिस ने खुलासा किया है कि राइफल किसी और ने नहीं बल्कि सीआरपीएफ के ही जवान राहुल उर्फ सहदेव राय ने ही चुरा लिया था।


दरअसल, चाईबासा के आदित्यपुर स्थित सीसीरपीएफ की 157वीं बटालियन से दोनों इंसास राइफल चुराई गई थी। 9 नवंबर को इंस्पेक्टर बनवारी मीणा ने इसको लेकर आदित्यपुर थाने में केस दर्ज कराया था। जांच के दौरान मामले में सीआरपीएफ के ही जवान राहुल उर्फ सहदेव राय का नाम सामने आया था। सीआरपीएफ के कमांडेंट ने भोजपुर एसपी संजय सिंह से संपर्क साधा। जिसके बाद भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह ने पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया।


गुरुवार को आदित्यपुर पुलिस की टीम आरा पहुंची। झारखंड पुलिस ने आरा से लेकर सीआरपीएफ जवान राहुल उर्फ सहदेव राय के गांव सितुहारी में छापेमारी शुरू की। हालांकि इस दौरान न तो राइफल मिली और ना ही कोई जानकारी ही पुलिस को मिल सकी। उसके बाद परिवार के ही दो सदस्यों को पकड़कर उनसे पूछताछ शुरू की गई। पूछताछ के दौरान सीआरपीएफ कैंप से चोरी की गई दोनों इंसास राइफल को बरामद कर लिया गया। साथ ही जिस गाड़ी से इंसास राइफल चुराकर आरोपी भागा था उसे भी बरामद कर लिया गया। इस मामले में उसके सहयोगी चालक परमल यादव को भी पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।