अधिकारियों ने CM को अंदर जाने से रोका, बंद कर दिया गेट, बाहर घंटों खड़े रहे रघुवर दास

अधिकारियों ने CM को अंदर जाने से रोका, बंद कर दिया गेट, बाहर घंटों खड़े रहे रघुवर दास

RANCHI: झारखंड के सीएम रघुवर दास को अधिकारियों ने नामांकन के दौरान अंदर जाने से रोक दिया. अधिकारियों के आगे उनकी कुछ चल नहीं पाई. वह बाहर ही चुपचाप खड़े रहे.

नामांकन में शामिल होने पहुंचे थे सीएम

रघुवर दास बीजेपी के गुमला से प्रत्याशी लुईस मरांडी और विशनपुर से प्रत्याशी अशोक उरांव के नामांकन में शामिल होने के लिए गुमला पहुंचे थे. लेकिन वह देर से पहुंचे. 3 बजे के बाद अधिकारियों ने गेट बंद कर दिया. इस दौरान ही रघुवर दास पहुंचे,लेकिन किसी ने गेट नहीं खोला. इतना देख बीजेपी के कार्यकर्ता जोश में आ गए और सीएम को जबरन अंदर जाने की सलाह देने लगे. लेकिन रघुवर ने कार्यकर्ताओं को रोका और समझाया कि हर किसी को चुनाव आयोग के नियमों का पालन करना चाहिए.

झारखंड चुनाव: एक ही सीट पर पति और पत्नी एक दूसरे को देंगे टक्कर, भाभी भी देगी चुनौती

बाहर ही चाय का लिया आनंद

इस दौरान रघुवर दास ने कार्यकर्ताओं के साथ ही ऑफिस के बाहर चाय का आनंद लिया. सीएम के साथ चाय पीकर कई कार्यकर्ता भी गदगद थे. बता दें कि झारखंड में 5 चरणों में चुनाव होने वाला है. पहला चरण के नामांकन का आज अंतिम दिन था. 13 सीटों पर 30 नवंबर को पहला चरण का मतदान होगा.