झारखंड के 23 अभ्यर्थियों ने UPSC में पाई सफलता, साइकिल मिस्त्री का बेटा बिना कोचिंग लहराया परचम

झारखंड के 23 अभ्यर्थियों ने UPSC में पाई सफलता, साइकिल मिस्त्री का बेटा बिना कोचिंग लहराया परचम

RANCHI:  संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा 2019 में झारखंड के 23वां युवाओं ने सफलता पाई है. साइकिल मिस्त्री का बेटा भी बिना कोचिंग किए हुए सफलता पाई है. 

बिना कोचिंग अभिनव ने पाई सफलता

472वां रैंक लगाने वाले अभिनव कुमार गुप्ता ने कठिन मेहनत कर सफलता पाई हैं. अभिनव के पिता साइकिल मिस्त्री हैं. आर्थिक दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा है. फिर भी बिना कोचिंग किए चाईबासा के बड़ी बाजार निवासी राजकुमार गुप्ता के  अभिनव कुमार गुप्ता 472वां रैंक लाया है.तीन बार की कोशिश के बाद चौथी बार में उन्हें यह सफलता मिली

देवघर के रवि जैन को 9वां रैंक

देवघर के रवि जैन ने 9वां रैंक लाया है. अपनी सफलता के टिप्स रवि जैन बताते हैं कि वह न्यूज पेपर रेगुलर पढ़ते हैं. जिससे करेंट अफेयर्स अपडेट रहता था. फेसबुक पर एक्टिव नहीं हें. ट्विटर पर न्यूज फ्लो करता करते हैं.

इन जगहों के युवाओं ने पाई सफलता

सफलता पाने वालों में  रांची से एक, जमशेदपुर से 3, संथाल परगना से 5, धनबाद से 5 और चाईबासा के दो चचेरे भाई हैं. आईआईटी धनबाद के चार इंजीनियरों को भी सफलता मिली है. कुल मिलाकर झारखंड के 23 युवाओं ने सफलता पाई है. इनलोगों को कल से ही लोग बधाई दे रहे हैं.