RANCHI: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी का दौर जारी है। जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने पिछले दिनों एक विवादित बयान देकर सियासत को गर्म कर दिया था। अपने उस बयान को लेकर अब इरफान अंसारी घिरते नजर आ रहे हैं। राष्ट्रीय जनजाति आयोग ने मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए हेमंत सरकार से जवाब मांगा है।
दरअसल, जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी और बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन को रिजेक्टेड माल बताया था। इरफान के इस बयान पर स्वतः संज्ञान लेते हुए NCSC यानी राष्टीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है।
आयोग ने झारखंड के मुख्य सचिव एल. खियांग्ते, डीजीपी अजय कुमार सिंह, प्रधान सचिव वंदना डाडेल, जामताड़ा की डीसी कुमुद सहाय और एसपी एहतेशाम बकारिया को नोटिस जारी किया है और तीन दिनों के भीतर मामले की जांच कर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।