Jharkhand Election: अजय कुमार सिंह बनाए गए झारखंड के नए DGP, चुनाव आयोग ने अनुराग गुप्ता को हटाने का दिया था निर्देश

Jharkhand Election: अजय कुमार सिंह बनाए गए झारखंड के नए DGP, चुनाव आयोग ने अनुराग गुप्ता को हटाने का दिया था निर्देश

RANCHI: चुनाव आयोग के निर्देश पर झारखंड की हेमंत सरकार ने नए डीजीपी को नियुक्त कर दिया है। 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय कुमार सिंह को झारखंड का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है। आज ही चुनाव आयोग के निर्देश पर अनुराग गुप्ता को डीजीपी के पद से हटाया गया था।


दरअसल, झारखंड में विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग एक्शन में आ गया है। चुनाव आयोग का आज झारखंड में डंडा चला। चुनाव आयोग ने झारखंड के तत्कालीन डीजीपी अनुराग गुप्ता को हटाकर अविलंब नए डीजीपी को नियुक्त करने का निर्देश राज्य की हेमंत सरकार को दिया था।


चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य सरकार ने 24 घंटे के भीतर ही नए डीजीपी को नियुक्त कर दिया है। सरकार ने झारखंड पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के निदेशक आईपीएस अधिकारी अजय कुमार सिंह को झारखंड का नया डीजीपी बनाया है। अनुराग गुप्ता से पहले अजय कुमार सिंह झारखंड के डीजीपी रह चुके हैं। इसको लेकर गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।