ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में RJD जिलाध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद मचा बवाल, इस मामले में उठा ले गई पुलिस Bihar News: नई दिल्ली से दरभंगा जा रही ट्रेन के पहिए में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप Bihar Assembly Election 2025 : बिहार में इन सीटों पर भूमिहार बनाम भूमिहार की लड़ाई,कौन करेगा किला फतह और किसका पलड़ा होगा भारी ? Bihar Election 2025: सीमांचल के लिए एक्टिव हुए PM मोदी, जनसभा कर ऐसे बढ़ाएंगे तेजस्वी और राहुल की टेंशन Dular Chand Yadav murder case : 16 घंटे रंगदारी सेल में बंद अनंत सिंह से पुलिस ने पूछे यह सवाल, जानिए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह ने क्यों कहा - ए सर... हमर चुनवा ठीक रहतय ने Bihar News: बिहार के इस जिले में 2 पक्षों के बीच जमकर मारपीट, एक युवक गंभीर रूप से घायल Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले भारत-नेपाल बॉर्डर पूरी तरह सील, इन चीजों पर होगी कड़ी निगरानी Bihar News: बिहार में RJD और BJP समर्थकों के बीच मारपीट, 5 घायल Mokama Election : "अनंत सिंह के अरेस्ट होने के बाद NDA के 'दिग्गजों' ने संभाली मोकामा की कमान, अब पिछड़ा वोट बैंक को साधने सम्राट करेंगे रोड शो; जानिए क्या पड़ेगा असर" Success Story: “मेरा सपना तो IAS बनना है”, टैक्स डिपार्टमेंट की नौकरी के साथ की पढ़ाई, UPSC पास कर बन गई अधिकारी

झारखंड दौरे के अंतिम दिन भी तेजस्वी ने BJP पर बोला हमला..कहा-BJP वाले यह बताएं कि अच्छे दिन आए क्या?

1st Bihar Published by: Updated Sun, 19 Sep 2021 08:22:34 PM IST

झारखंड दौरे के अंतिम दिन भी तेजस्वी ने BJP पर बोला हमला..कहा-BJP वाले यह बताएं कि अच्छे दिन आए क्या?

- फ़ोटो

JHARKHAND: अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे के अंतिम दिन तेजस्वी यादव आज रांची में आरजेडी के सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान तेजस्वी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। तेजस्वी ने यहां तक कह दिया कि अब झारखंड में बीजेपी दोबारा सत्ता में कभी नहीं आएगी। क्यों की असली मुद्दों को छोड़ बीजेपी धर्म की राजनीति करने में जुट गयी है। झारखंड की जनता सब देख रही है। 


तेजस्वी ने हमला बोलते हुए कहा कि पिछले दिनों विधानसभा सत्र के दौरान सरकार के कामकाज पर बात करने की जगह बीजेपी के लोग हनुमान चालीसा के लिए अलग कमरे की मांग कर रहे थे। बीजेपी नेताओं को घर जाकर देखना चाहिए कि वे हनुमान चालीसा पढ़ते हैं या नहीं। तेजस्वी ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन और बंगाल में ममता दीदी का साथ आरजेडी ने दिया है और आगे भी देगा। 


आरजेडी के कार्यकर्ता सम्मेलन में तेजस्वी ने बीजेपी के अच्छे दिन वाले नारों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले यह बताएं कि अच्छे दिन आए क्या? केंद्र की बीजेपी सरकार में एलआईसी से लेकर रेलवे और एयरपोर्ट तक बेचा जा रहा है। देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर आ गयी है और महंगाई की बात तो छोड़ ही दिजिए। पहले बीजेपी वाले ही कहते थे कि महंगाई डायन है और आज यही महंगाई महबूबा हो गयी है।


तेजस्वी ने वैसे लोगों पर भी हमला बोला जो आरजेडी को एमवाई समीकरण बताते हैं। तेजस्वी ने हमला बोलते हुए कहा कि आरजेडी एम और वाई समीकरण वाली पार्टी नहीं है बल्कि यह ए से लेकर जेड के लोगों वाली पार्टी है। 


आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि झारखंड में RJD ने सभी 81 विधानसभा सीटों पर बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा है। रविवार को पार्टी के सम्मेलन में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीते दिन पार्टी के झारखंड यूनिट के साथ बैठक हुई थी। बैठक में तय हुआ था कि बिहार की तर्ज पर ही झारखंड में भी ध्यान केंद्रीत किया जाएगा। वहीं समान विचारधारा वाली सहयोगी पार्टियों का हर मोड़ पर साथ दिया जाएगा। 


तेजस्वी ने कहा कि झारखंड उनके लिए अलग प्रदेश नहीं है बल्कि उनका पुराना घर है। यहां आना-जाना लगा रहता है। जबतक पुराना बिहार यानी बिहार, झारखंड और ओडिशा विकसित नहीं होंगा। तब तक देश का विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि झारखंड में पार्टी को मजबूत करने का मतलब यह नहीं है कि समान विचारधारा वाली पार्टियां आपस में टकराएं। यहां मुकाबला झामुमो से नहीं है। 


उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्ष ताकतें यानी कांग्रेस व झामुमो राज्य में मजबूत होगी तो राजद को भी बल मिलेगा। राजद मजबूत होगा तो कांग्रेस व झामुमो भी मजबूत होंगा। पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर, पूर्व सांसद घूरन राम, सुभाष यादव, सुरेश पासवान, संजय सिंह यादव, महासचिव संजय यादव ने भी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान सभी नेताओं ने राज्य की सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ने का लक्ष्य रखने की बात कही।


बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन से रांची में मुख्‍यमंत्री आवास पर मुलाकात की। तेजस्वी यादव के दो दिवसीय झारखंड दौरे का मुख्य उद्धेश्य आगामी विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर झारखंड में राष्‍ट्रीय जनता दल को मजबूत बनाना है।