झारखंड चुनाव : अब सुदेश महतो ने बीजेपी को दिखायी आंख, कहा - 2014 का फार्मूला 2019 में नहीं चलेगा

झारखंड चुनाव : अब सुदेश महतो ने बीजेपी को दिखायी आंख, कहा - 2014 का फार्मूला 2019 में नहीं चलेगा

RANCHI : सहयोगी दलों से भारतीय जनता पार्टी के रिश्ते इन दिनों ठीक नहीं चल रहे हैं। महाराष्ट्र के बाद अब झारखंड में भी बीजेपी को उसके सहयोगी दल आजसू ने आंख दिखाना शुरू कर दिया है। आजसू के नेता सुरेश महतो ने विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ी बात कह दी है। 


शेयरिंग पर अंतिम फैसला होने से पहले सुरेश महतो का ताजा बयान सामने आया है। सुरेश महतो ने कहा है कि साल 2014 में हुए चुनाव में आजसू ने बड़ी कुर्बानी दी थी। हमने राज्य के अंदर स्थिर सरकार देने के लिए बीजेपी के साथ कुर्बानी देते हुए समझौता किया था लेकिन अब 2019 में नए सिरे से सीट शेयरिंग पर बातचीत होगी। 


सुदेश महतो ने कहा है कि 2014 से लेकर 2019 तक की स्थिति में काफी बदलाव आया है। दरअसल सुदेश महतो इस बात को लेकर नाराज हैं कि झारखंड बीजेपी अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने 2019 में भी 2014 के सीट शेयरिंग के फार्मूले की तर्ज पर सहमति बनाने की बात की है। माना जा रहा है कि सुदेश महतो सीट अब सीट शेयरिंग के मुद्दे पर झारखंड बीजेपी के नेताओं से बातचीत करने की बजाय बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से ही इस मामले पर बातचीत करेंगे। आपको बता दें कि आजसू ने झारखंड की 15 विधानसभा सीटों पर अपनी दावेदारी पेश की है। 2014 में आजसू ने केवल 8 सीटों पर चुनाव लड़ा था इनमें से 5 पर उसे जीत मिली थी।