JEHANABAD: जहानाबाद में बेखौफ अपराधियों ने भाकपा माले नेता के रिश्तेदार और मिठाई कारोबारी को बैक टू बैक गोलियों से भून डाला, जिससे कारोबारी की मौत हो गई.
घटना जहानाबाद के हुलासगंज थाना के उतिमपुर मोड़ के पास की है. बताया जाता है कि सोमवार की देर रात नंदनी मिठाई दुकान के मालिक पवन पांडेय बाइक से अपने गांव सुल्तानपुर जा रहे थे, तभी बाइक सवार अपराधियों ने उतिमपुर मोड़ के पास पवन को गोलियों से भून डाला और फरार हो गए. मृतक पवन माले नेता श्याम पांडेय के रिश्तेदार हैं.
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. वहीं हत्या की वारदात के बाद से ग्रामीण आक्रोश में हैं.