1st Bihar Published by: Ajit Kumar Updated Wed, 19 Feb 2020 09:49:45 PM IST
- फ़ोटो
JEHANABAD : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहानाबाद से जहां एक भीषण रोड एक्सीडेंट में आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. जबकि दो लोगों की मौत हो गई है. ट्रक और ऑटो के बीच हुई इस भीषण टक्कर में बच्चे समेत कुल 6 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
घटना जहानाबाद जिले के नगर थाना इलाके की है. जहां जहानाबाद-अरवल NH-110 पर बभना गांव के पास ट्रक और ऑटो के बीच हुई इस भीषण टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस घटना में बच्चे समेत कुल 6 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिन्हें जहानाबाद सदर अस्पताल में रेफर किया गया है.
घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक ड्राइवर की गलती से यह हादसा हुआ है. हालांकि पुलिसवालों का कहना है कि गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. मृतक को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.