JEHANABD : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहानाबाद से पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने नक्सली एरिया कमांडर राम इकबाल मोची को धर दबोचा है. पुलिस की यह एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. राम इकबाल मोची मगध जोन का एरिया कमांडर है. पुलिस उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
मामला हेजनाबद जिले के काको थाना इलाके का है. जहां पुलिस ने मगध जोन के एरिया कमांडर राम इकबाल मोची को अरेस्ट कर लिया है. जहानाबाद के एसपी अभियान ने इसे काको थाना इलाके के लालसे बिगहा गांव से अरेस्ट किया है. पुलिस ने बताया कि रामइकबाल मोची नक्सलियों का कमांडर है. वह पटना, गया, नवादा और जहानाबद जिले में अपना नेटवर्क फैला रहा था. इसके ऊपर कई जिलों में दर्जनों मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने बताया कि रामइकबाल मोची नक्सली संगठन, अरबिंद जी और प्रदुमन शर्मा का काफी करीबी माना जाता है. एसपी ने बताया कि रामइकबाल मोची नक्सली संगठन में जुड़ने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहा था. इस सूचना पर टीम गठन कर उसे गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने कबूला कि वह अरबिंद जी और प्रदुमन शर्मा के साथ काफी लंबे से वह काम कर रहा था. इससे पहले भी वह कई बार जेल जा चुका है.