जहानाबाद में कार्तिक पूर्णिमा के दिन बड़ा हादसा, पोखर में डूबकर दो चचेरी बहनों की मौत

1st Bihar Published by: AJIT Updated Tue, 08 Nov 2022 11:23:19 AM IST

जहानाबाद में कार्तिक पूर्णिमा के दिन बड़ा हादसा, पोखर में डूबकर दो चचेरी बहनों की मौत

- फ़ोटो

JEHANABAD: जहानाबाद कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान को लेकर गंगा घाटों पर एक तरफ भारी भीड़ देखी जा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के जिलों से हादसे की खबरें भी आने लगी है। जहानाबाद में कार्तिक पूर्णिमा के दिन पोखर में नहाने गई दो बहनों की डूबने से मौत हो गई। घटना मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र के धराउत गांव स्थित चंदोखर पोखर की है। 



मंगलवार की सुबह दोनों चचेरी बहन ने पूर्णिमा पर स्नान के लिए गई थी, लेकिन यह दुर्घटना हो गई। धरावठ गांव निवासी रविशंकर प्रसाद की 15 साल की बेटी पलवी कुमारी और देवेंद्र प्रसाद की 16 साल की बेटी सरिता कुमारी दोनों तालाब में डूबने लगी। लोगों ने बचाने की कोशिश की लेकिन बचाया नहीं जा सका। 




दोनों लड़कियां दसवीं क्लास की छात्रा थी अपनी मां के साथ दोनों गांव के पास स्थित चंदू खर पोखर में नहाने गई थी, जहां गहराई में जाने की वजह से दोनों डूब गई। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेजा जा रहा है।