1st Bihar Published by: Ajit Kumar Updated Tue, 28 Jul 2020 10:29:21 AM IST
- फ़ोटो
JEHANABAD :जहानाबाद में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. काको स्थित मण्डल कारा में तैनात एक महिला कक्षपाल समेत दो पुलिस वाले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद से कैदियों में हड़कंप मच गया है.
बता दें कि रविवार को एक महिला कक्षपाल कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. जिसके बाद सोमवार को जेल में तैनात 18 पुलिसकर्मियों का टेस्ट कराया गया. टेस्ट में एक और पुलिसकर्मी का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है.
जेल अधीक्षक राधे श्याम सुमन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि संक्रमित पुलिसकर्मी विभागीय कार्य से अक्सर गया जाते आते रहते थे. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इन पुलिसकर्मीयों को आइसोलेट कर दिया गया है. इधर जेल में तैनात पुलिसकर्मियों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद जेल के कैदियों में हड़कंप मच गया है.
बता दें कि रविवार को नगर थाने में तैनात दरोगा की कोरोना से मौत हो गई थी. वहीं जिले के अन्य थानों में पदस्थापित कई पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है, जिन्हें आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा है. पुलिसकर्मियों के लगातार पॉजिटिव आने की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप सा मच गया है.