JEHANABAD : जिले में जमीन विवाद को लेकर एक बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. मृतक के भतीजे ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. हत्या के बाद इलाके में सनसनी मच गई है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
मामला जहानाबद जिले के भेलाबर ओपी इलाके की है. जहां मुरासा गांव में भूमि विवाद में एक व्यक्ति की हत्या हो गई है. जमीन के चंद टुकड़े को लेकर इस हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि पौत्र और भतीजे ने इस वारदात को अंजाम दिया है. मृतक की पहचान 70 वर्षीय रामा शर्मा के रूप में की गई है.
इस घटना एके बाबत जानकारी मिली है कि रामा शर्मा अपने खेत में फसल देखकर लौट रहे थे. इस दौरान बीच रास्ते में पौत्र और भतीजे ने उसकी हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतक की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आरोपी पौत्र और भतीजे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.