JEHANABAD : बिहार में कोरोना संकट की महामारी के बीच आपराधिक घटनाएं भी बढ़ती ही जा रही हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर जहानाबाद से आ रही है. जहां एक युवक का मर्डर हो गया है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात जहानाबद जिले के ओकरी आउट पोस्ट इलाके की है. जहां जयकिशुन बीघा बधार में एक युवक की हत्या हो गई है. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. मौत की सूचना मिलते ही युवक के घर में मातम छा गया है. मृतक के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस फ़ौरन घटनास्थल पर पहुंची है. पुलिस ने बताया कि गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. हालांकि पुलिस अभी मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस ने यह भी बताया कि जमीन विवाद को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी की जा रही है.