JEHANABAD : इस वक्त की बड़ी खबर जहानाबाद से आ रही है, जहां मतदान से पहले खूनी संघर्ष की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुराने विवाद में दो लोगों को गोली मारी गई है.
मामला ओकरी थाना इलाके के पखनपुर गांव की है. जहां पुरानी रंजिश को लेकर दो लोगों को गोली मार दी गई है. जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल कायम हो गया है. गंभीर रुप से घायल दोनों शख्स को इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है, जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है. घायलों ने गांव के ही एक परिवार पर आरोप लगाया है.
मामले की जानकारी मलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों के बयान पर आरोपी के घर में छापेमारी की गई है. जहां आरोपियों के घर से दो रायफल और खोखा बरामद किया गया है. पुलिस ने जिसके बाद कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इलाके में तनाव को लेकर पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है.