JEHANABAD: भारत बंद का असर पूरे बिहार में देखा जा रहा है. हर जिले में बंद का असर देखने को मिला. बंद के दौरान कई जगहों पर हंगामा-प्रदर्शन हो रहा है.
इसी बंदे के दौरान जहानाबाद के अरवल मोड पर डीएम की गाड़ी भी जाम में फंस गई. जिसके बाद उनके स्कॉट में शामिल पुलिस एक्टिव हो गए और काफी मशक्कत के बाद जाम से डीएम की गाड़ी निकली.
बताया जा रहा है कि केंद्रीय ट्रेड यूनियन के भारत बंद के दौरान जहानाबाद के अरवल मोड पर प्रदर्शनकारी सड़क जाम कर नारेबाजी कर रहे थे, तभी डीएम की गाड़ी जाम में फंस गई और काफी मशक्कत के बाद उनकी गाड़ी जाम से बाहर निकली.
आपको बता दें कि आज ट्रेड यूनियनों ने भारत बंद बुलाया है. 10 केंद्रीय व्यापारिक संगठन INTUC, AITUC, HMS, CITU, AIUTC, TUCC, SEWA, AICCTU, LPF, UTUC के साथ ही ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स असोसिएशन (AIBOA), BEFI, INBEF, INBOC और बैंक कर्मचारी सेना महासंघ इस बंद में शामिल हैं.