जहानाबाद में बड़ा हादसा : मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में डूबे चार बच्चे, तीन को सुरक्षित निकाला गया, एक की तलाश जारी

जहानाबाद में बड़ा हादसा : मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में डूबे चार बच्चे, तीन को सुरक्षित निकाला गया, एक की तलाश जारी

JEHANABAD : जहानाबाद में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। जहानाबाद में इंडियन पब्लिक स्कूल के बच्चे सरस्वती मां की प्रतिमा को दरधा नदी झालास पर विसर्जन के लिए लाए थे. उसी दौरान पानी के तेज बहाव में स्कूल के 4 बच्चे गहरे पानी में चले गए जिसमें एक बच्चा अभी तक पानी में डूबा हुआ है.  


आसपास के लोगों के सहयोग से तीन बच्चे को सुरक्षित निकाला गया लेकिन एक हिमांशु कुमार नाम का बच्चा जो क्लास फाइव का स्टूडेंट बताया जा रहा है वह अभी तक पानी में डूबा हुआ है. बच्चे के परिजनों को सूचना देने के बाद मौके पर परिजन पहुंच चुके हैं. साथ ही साथ इस घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोग काफी संख्या में जुटे हुए हैं. 


बच्चों के डूबने की सूचना पाकर स्थानीय नगर थाना की पुलिस पहुंच चुकी है और बच्चे को खोजने के लिए गोताखोर को बुलाया जा रहा है. एक बच्चे के न मिलने से लोग आशंका जता रहे हैं कि बच्चा गहरे पानी में चला गया है. हालांकि लोगों ने अभी उम्मदी नहीं खोई है. और बच्चे की तलाश जारी है. घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं.