1st Bihar Published by: Updated Tue, 20 Sep 2022 08:08:08 AM IST
- फ़ोटो
JEHANABAD: खबर जहानाबाद जिले की है, जहां महिला मरीज़ की मौत के बाद सदर अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ। सांप काटने के बाद मरीज़ को सदर अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टर और नर्स की लापरवाही से जान चली गई। घटना के बाद हंगामा होते देख डॉक्टर्स और स्वास्थकर्मी अस्पताल से भाग निकले। जब महिला अस्पताल आई तो नर्स और डॉक्टर दावा ढूंढते रह गए और तड़पते हुए महिला की मौत हो गई।
महिला मरीज़ के शरीर में सांप का ज़हर फैलता जा रहा था, लकिन डॉक्टर ने अपना पल्ला झाड़ने के लिए उसे पटना PMCH रेफर कर दिया। ये लापरवाही तब दिखाई गई जब जिला के डीएम रिची पांडेय ने तीन दिन पहले ही स्वास्थ विभाग की बैठक बुलाई थी और अधिकारियों को निर्देश दिया था कि किसी भी मरीज़ के इलाज में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंच गई। वहीं, मौके से फरार डॉक्टर और स्वास्थकर्मी के खिलाफ अब कार्रवाई की जा सकती है। दरअसल, ये पहली बार नहीं हुआ है जब इलाज के अभाव में किसी मरीज़ की जान चली गई हो। पिछले दिनों भी एक गर्भवती महिला के साथ यही बर्ताब किया गया था।