JEHANABAD: जहानाबाद में एक भैसुर ने मामूली विवाद में अपनी भभु की हत्या कुल्हाड़ी से काटकर कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे भैसुर को ग्रामीणों ने धड़ दबोचा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी। भैसुर के इस कदम से इलाके के लोग भी हैरान हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
घटना जहानाबाद के टेहटा थाना क्षेत्र के कलानोर पंचायत का है जहां पति के बड़े भाई ने भभु की हत्या कर दी। कुल्हाड़ी से काटकर छोटे भाई की पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। मृतका की पहचान 42 वर्षीया कारी देवी के रूप में हुई है। वही भैसुर की पहचान रामजनेसर मांझी के तौर पर हुई है। बताया जाता है कि मामूली बात को लेकर भैसुर रामजनेसर मांझी अपने छोटे भाई की बीवी पर गुस्सा हो गया और उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया।
घटना के बाद भाग रहे भैसुर ने गांव के लोगों ने पकड़ लिया और उसे टेहटा पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ग्रामीणों ने बताया की मृतका के पति राजकिशोर मांझी हैदराबाद में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। घटना के दिन पति घर पर नहीं थे।
मृतका के दो बेटे और एक बेटी है। इस घटना के बाद बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलने के बाद पति हैदराबाद से जहानाबाद के लिए रवाना हो गये हैं। इस घटना से इलाके के लोग भी हैरान हैं। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।