1st Bihar Published by: Ajit Kumar Updated Mon, 22 May 2023 07:29:28 PM IST
- फ़ोटो
JEHANABAD: जहानाबाद के चर्चित ठेकेदार चंदन शर्मा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो शूटर्स समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। हत्याकांड को लेकर जहानाबाद पुलिस की हुई किरकिरी के बाद एसपी ने विशेष टीम का गठन किया था। विशेष टीम ने काफी कम वक्त में ही तकनीकी अनुसंधान की मदद से इस हत्याकांड का पर्दाफास कर दिया।
दरअसल, जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के लोक नगर मोहल्ले के रहने वाले चर्चित ठेकेदार चंदन शर्मा की बीते 8 मई की देर रात अपराधियों ने घर के पास ही 5 गोलियां दागकर मौत के घाट उतार दिया था। हत्याकांड में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसपी दीपक रंजन ने विशेष पुलिस टीम का गठन किया। मामले में कार्रवाई करते हुए स्पेशल टीम ने हत्या में शामिल दोनो शूटर्स के साथ कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में एसपी दीपक रंजन ने बताया कि पैसे के लेन देन और ठेकेदारी को लेकर विवाद के साथ ही एक महिला से प्रेम प्रसंग ठेकेदार चंदन शर्मा की हत्या का कारण बना। एसपी ने बताया कि हत्या करवाने वाला मुख्य अभियुक्त अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है, जिसे बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।