जहानाबाद : चोरी छिपे प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, लोगों ने पकड़ा और करा दी शादी

1st Bihar Published by: Updated Sat, 08 Oct 2022 09:30:55 AM IST

जहानाबाद : चोरी छिपे प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, लोगों ने पकड़ा और करा दी शादी

- फ़ोटो

JEHANABAD: जहानाबाद जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमी जोड़े को रंगरेलियां मनाते पकड़ा गया है। पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने जो किया उसका अंदाजा न तो प्रेमी को था और न ही प्रेमिका को। मामला हुलासगंज प्रखंड के सुकियावा गांव का है। 




प्रेमी गया जिले के मानपुर गांव का रहने वाला है, जो अपनी प्रेमिका से चोरी-छुपके मिल रहा था। इसी दौरान गांव के लोगों ने उन्हें देख लिया। लेकिन ग्रामीणों ने न तो उनकी पिटाई की और न ही उन्हें परेशान किया बल्कि हिन्दू रीति रिवाज से दोनों की शादी करा दी गई। 





ग्रामीणों ने बताया कि ये पहली बार नहीं है जब दोनों छिपकर मिल रहे थे। पहले भी कई बार इनकी मुलाकात हो चुकी है। ग्रामीणों ने उन्हें पहले भी कई बार एक साथ देख लिया था। गुरुवार को लड़का गांव पंहुचा और शुक्रवार को दोनों मिल रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और दोनों की शादी करा दी।