1st Bihar Published by: Updated Thu, 08 Jul 2021 08:59:15 AM IST
- फ़ोटो
EAST CHAMPARAN : बिहार के पूर्वी चंपारण में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है. वहीं परिजनों में कोहराम मच गया है.
घटना छपवा-मोतिहारी एनएच 727 के छगराहा के पास हुई. बताया जा रहा है कि जीप और ट्रक की भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जीप 10 फुट तक घिसटती चली गई.
मृतकों में मुजफ्फरपुर के भगवानपुर निवासी उमेश चंद्र ठाकुर के बेटे गुड्डू ठाकुर, पश्चिम चंपारण के सिकटा थाने के झुमका बहरा गांव निवासी हाफिज शेख के बेटे तसरुद्दीन शेख और बेतिया पीयूनीबाग निवासी धर्मदेव पांडे के बेटे मदन पांडे शामिल हैं. जीप मुजफ्फरपुर से बेतिया जा रही थी. हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया है.
मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों में कोहराम मच गया है.