ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में ट्रेन से कटकर 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत, सिर धड़ से हुआ अलग पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा: दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी

JDU विलय के दावे पर विजय चौधरी का सूमो को पलटवार, कहा - पहले अपनी पार्टी में देख लें खुद की हैसियत

1st Bihar Published by: Updated Wed, 02 Nov 2022 01:30:05 PM IST

JDU विलय के दावे पर विजय चौधरी का सूमो को पलटवार, कहा - पहले अपनी पार्टी में देख लें खुद की हैसियत

- फ़ोटो

PATNA : बिहार भाजपा के राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार में चल रही महागठबंधन को लेकर बड़ा दावा किया था। भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा था कि जल्द ही जनता दल यूनाइटेड का विलय राजद के साथ होने वाला है।  इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि उनके संपर्क में जदयू के कई विधायक हैं जो राजद का साथ छोड़ देंगे और भाजपा में शामिल होंगे। वहीं, अब इनके बयान पर जदयू के कद्दावर नेता और बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जोरदार पलटवार किया है।  जदयू नेता ने कहा है कि सुशील मोदी की हैसियत उनकी पार्टी में शून्य होकर रह गई है। 



बिहार सरकार के मंत्री ने सुशील मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा नेता कोई एक कारण या लक्षण बता दें जिन्हें देख उनको ऐसा लगा हो कि जदयू और राजद का विलय होने वाला है। उन्होंने कहा कि जब बिहार में सरकार आपसी समझदारी के साथ बनी है और काफी सूझ -बुझ कर हमलोग  महागठबंधन में शामिल हुए हैं। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अच्छी तरह मिलकर महागठबंधन की सरकार चला रहे हैं। स्वाभाविक है कि बहुत लोगों को यह बात ना पच रही है ना ही रास आ रही है, इसलिए वो लोग तो कुछ तो शगुफा छोड़ेंगे। 


विजय कुमार चौधरी ने इसके साथ ही यह भी कहा कि हमारे बारे में ऐसे नेता बोल रहे हैं जो खुद बिहार के उपमुख्यमंत्री के पद पर रहें है। विजय चौधरी ने सूमो पर तीखा हमला बोलते हुए कहा भी सबसे पहले उनको यह समझना चाहिए की उनकी खुद की हैसियत अब भाजपा में क्या रह गई है। उनके द्वारा यह बोला जा रहा है कि जदयू के बहुत सारे नेता हमारे संपर्क में है । लेकिन, हकीकत यह है कि जदयू के लोग इतने भी अज्ञानी तो नहीं है कि बीजेपी में अगर जाना होगा तो आज के समय में मोदी जी के संपर्क में रहेंगे। उन्होंने कहा कि यही प्रमाण है कि सुशील मोदी खाली बैठे हुए हैं और बैठे - बैठे बस ख्याली पलाव  पकाते रहते हैं। मोदी जी भी बेरोजगार बैठे हैं तो कुछ- कुछ बोलकर अपना काम चलाते रहते है। किसी को उनसे यह पूछना चाहिए कि उनके संपर्क में कौन से नेता हैं।  



इसके आगे विजय चौधरी ने कहा कि एक चीज जो उन्होंने कहा है वह गौर करने की बात है जिन लोगों को आगे टिकट मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है वह भाजपा में आना चाह रहे हैं। चुनाव के समय जब आता है तो जिनको टिकट नहीं मिलता है वो लोग दल -बदल करते रहते हैं। इसलिए यह सब बात करने का मतलब ही वैचारिक दिवालियापन है। पिछले कुछ दिनों में ऐसा झूठा हवा बनाया जा रहा है कि दोनों पार्टी विलय कर जाएगी या दोनों पार्टी में भगदड़ मच रहा है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है ना जदयू के लोगों ने ऐसी बात की है ना राजद के लोगों ने तो समझ लीजिए कि यह बात सबसे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी को पता है। इसी से आप अनुमान लगा लीजिए कि हम यदि यह कहें कि कल बीजेपी लोजपा में विलय कर रही है तो उसका क्या मतलब होगा ?



इधर, बिहार में कल दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर विजय चौधरी ने कहा कि कम से कम सुशील मोदी ने इतनी हिम्मत तो दिखाई कि बीजेपी के किसी भी नेता से बड़ा नेता चिराग पासवान को मान रहे हैं। बीजेपी के सारे नेता अब तक भी अपनी जीत पक्की नहीं लग रही थी और जब चिराग पासवान आ गए तो उनकी जीत पक्की हो गई। लेकिन, उनकी जीत पक्की है या कच्ची है यह बात की बात है लेकिन सुशील मोदी ने इतना मान लिया बीजेपी के किसी भी नेता कि चिराग के सामने कोई हैसियत नहीं है।