Bihar Crime News: बिहार में सिर कटा शव मिलने से सनसनी, खेत की रखवाली करने के दौरान बदमाशों ने शख्स को मौत के घाट उतारा BIHAR ELECTION : NDA में सीट बंटवारा के बाद उठी नाराजगी को दूर करने को लेकर तैयार हुआ बड़ा प्लान; BJP और JDU ने बनाया मास्टरप्लान Bihar News: बिहार में मिठाई दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट, तीन दुकानें जलकर हुईं राख; पुलिसकर्मी समेत चार लोग झुलसे Bihar News: बिहार में मिठाई दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट, तीन दुकानें जलकर हुईं राख; पुलिसकर्मी समेत चार लोग झुलसे Dhanteras 2025: धनत्रयोदशी पर क्या करें और क्या खरीदें? कंफ्यूजन कर लें दूर; जानें धन्वंतरि की पूजा का सही समय Bihar Election 2025: बिहार में आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस की सख्ती, बाइक सवार दो युवकों के पास से मिले करीब 20 लाख Bihar Election 2025: बिहार में आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस की सख्ती, बाइक सवार दो युवकों के पास से मिले करीब 20 लाख RJD में आकर फंस गये राहुल शर्मा? जगदीश शर्मा के बेटे को घोसी से टिकट नहीं मिला, माले ने खड़ा किया अपना उम्मीदवार Jawed Habib: स्टाइल के बाद स्कैम? जावेद हबीब और परिवार पर लगा करोड़ों की ठगी का आरोप Bihar election 2025 : JDU में भूचाल, कई कद्दावर नेता छोड़ रहे पार्टी; वर्तमान नेतृत्व से नाराज हैं JDU के पुराने साथी
1st Bihar Published by: Updated Wed, 21 Dec 2022 03:42:44 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER : तारापुर के जेडीयू विधायक का एक ऑडियो क्लिप तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो क्लिप में जेडीयू विधायक जूनियर इंजीनियर से बात कर रहे हैं। इस दौरान वो कई बार अमर्यादित भाषा का भी उपयोग कर रहे हैं। इसके साथ ही वह कई बार पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को धमकी भी दे रहे हैं। यह वायरल वीडियो की आधिकारिक पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता है।
इधर, इस मामले में मिडिया रिपोर्ट के अनुसार मुंगेर में जदयू विधायक राजीव सिंह फ़ोन कॉल के जरिए एक जूनियर इंजीनियर को धमका रहे हैं। जिसका ऑडियो क्लिप सामने आया है। इस मामले को लेकर खुद असरगंज के मनरेगा जेई अमोद कुमार ने आरोप लगाया है कि उन्हें एक अनजान नंबर से फोन आया। सामने वाले ने खुद को विधायक राजीव सिंह बताया, फिर कहने लगे कि तुम लोगों को ऐसा बोल रहा है कि, विधायक की पैरवी लगवाओगे तो काम नहीं करूंगा। इसके बाद वो जेई को भद्दी- भद्दी गलियां भी देने लगे और धमकी भी देने लगे। यह जेई भागलपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत जीरो माइल के निकट रहने वाला बताया जा रहा है।
इस घटना को लेकर जेई अमोद कुमार बताया कि, विधायक द्वारा यह कहा गया कि मैं तुम्हें जूते से मारूंगा, इसके साथ ही कुत्ता तक भी कह डाला। इतना ही नहीं कई बार मुझे गालियां भी दी गई। जूनियर इंजीनियर ने इसे लेकर पुलिस ने शिकायत तो नहीं की है, लेकिन अपने अधिकारियों से शिकायत चुनाव बाद करने की बात कही है। ये ऑडियो 18 दिसंबर का है।
ऑडियो में सुना जा रहा कि जैसे ही मनरेगा जेई अमोद कुमार ने फोन उठाया और हैलो करते हुए पूछा कौन बोल रहे हैं? इसके बाद उधर से आवाज आई- हेलो कौन बोल रहे हैं? जेई ने जवाब दिया पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, अरे तुम हमको नहीं पहचान रहे हो? आज न पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट हो कि कल भी रहोगे पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट? हम विधायक जी बोल रहे हैं... क्या बोलते हैं अपने क्षेत्र में कि विधायक जी पैरवी करेंगे तो काम खराब कर देंगे? इतना जूता मारेंगे ना XXXX कि दिमाग दुरुस्त कर देंगे। तुम आना कल, आना कल,सब पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट तुम्हारे XXXX में घुसवा देंगे। इस पर जेई कह रहा कि इसकी कोई चर्चा नहीं की। तब विधायक जी कह रहे कि जब कोई चर्चा ही नहीं तो कैसे इतना महका हुआ है? तुम कल आना बताते हैं। XXXX कुत्ता। इस ऑडियो क्लिप के सटीकता की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता है।
इधर, इस पुरे मामले को लेकर जब अन्य मिडिया के लोगों द्वारा विधयाक की राय ली गई तो उन्होंने कहा कि, यह विपक्ष का साजिश है उन्हें बदनाम करने का। हालांकि, उन्होंने इस बातचीत में मिडिया रिपोर्ट के ही अनुसार यह भी कहा है कि, एक जेई की औकात ही क्या होती है। इसके साथ ही जेडीयू विधायक ने किसी जेई को धमकी दिए जाने की बात से अनभिज्ञता जताई है।