JDU विधायक की गाड़ी का एक्सीडेंट, बाल-बाल बची जान

JDU विधायक की गाड़ी का एक्सीडेंट, बाल-बाल बची जान

PATNA : जेडीयू विधायक मनोज कुमार यादव की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है। बांका जिले के बेलहर से विधायक मनोज कुमार यादव इस सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए हैं। उनकी गाड़ी बाढ़ के एनटीपीसी थाना इलाके के पास हादसे का शिकार हुई। हादसा बीती रात हुआ। विधायक मनोज कुमार यादव समेत दो लोग इस सड़क हादसे में जख्मी हो गए हैं।


जेडीयू विधायक की इंडीवर कार में एक हाईवा ने टक्कर मारी है। दुर्घटना एनटीपीसी के पिछले गेट के पास स्थित मोड पर हुई। गनीमत यह रही कि टक्कर के बाद विधायक की गाड़ी का एयर बैग खुल गया और वह किसी बड़े हादसे का शिकार नहीं हुए। जख्मी हालत में विधायक और उनके एक और सहयोगी को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया है और फिर बाद में उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है।


घटना को लेकर जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक गौरक्षणी के पास से एनटीपीसी जाने वाली सड़क से डस्ट से लेकर आ रहे एक हाइवा ने विधायक की कार में टक्कर मारी। एक्सीडेंट के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को तुरंत इसकी जानकारी दी। एनटीपीसी थाना की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और विधायक और उनके दो अन्य सहयोगियों को तत्काल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। यहां इन दोनों को प्राथमिक उपचार दिया गया और बाद में पटना रेफर कर दिया गया। देर रात तक पुलिस सड़क पर इंडीवर कार को साइड कराने और मौके पर लगे जाम को छुड़ाने में जुटी रही।