बड़ी खबर : JDU विधायक के पति पर जानलेवा हमला, गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती

बड़ी खबर : JDU विधायक के पति पर जानलेवा हमला, गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती

PURNIYA : इस वक़्त एक बड़ी खबर पूर्णिया से सामने आ रही है जहां पूर्व गन्ना मंत्री और जेडीयू विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल पर जानलेवा हमला किया गया है. हमले के बाद विधायक के पति को गंभीर अवस्था में भवानीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. 


पति पर हमले की पुष्टि खुद विधायक बीमा भारती ने की है. उन्होंने बताया कि उनके पति अवधेश मंडल भवानीपुर मार्केट में किसी विवाद को सुलझाने क लिए बैठी पंचायत में पहुंचे थे जहां हथियारबंद अपराधियों ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया.  


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हमलवारों में तीन स्थानीय अपराधियों का नाम सामने आ रहा है. मामले की सूचना पर पहुंची दल-बल के साथ पहुंची पुलिस की टीम जांच में जुट गई है. वहीं, घटनास्थल पर अभी तानव का माहौल बना हुआ है.