जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन हुए सम्मानित, प्रतिष्ठित जेपी अवार्ड मिला

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन हुए सम्मानित,  प्रतिष्ठित जेपी अवार्ड मिला

PATNA : जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद को प्रतिष्ठित जेपी अवार्ड मिला है। नई दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केंद्र की तरफ से राजीव रंजन को यह अवार्ड दिया गया है। सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्ति को दिया जाता है। 


एलएनजेपी की तरफ से पिछले दिनों दिल्ली में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र पांडे, गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू के अलावे फिल्म मेकर मधुर भंडारकर को भी सम्मानित किया गया। जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन अपनी निजी व्यस्तता के कारण इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके थे लिहाजा अब एलएनजेपी की तरफ से उन्हें सम्मान दिया गया है। 


एलएनजेपी के केंद्रीय महासचिव अभय सिन्हा ने राजीव रंजन प्रसाद को पटना पहुंच कर सम्मानित किया है।