पॉलिटिकल पोस्टर वॉर : JDU ने चलाई पटना-होटवार करप्शन मेल, तेजस्वी खटिये पर तो लालू के हाथों में दिखी अपराध गाथा

पॉलिटिकल पोस्टर वॉर : JDU ने चलाई पटना-होटवार करप्शन मेल, तेजस्वी खटिये पर तो लालू के हाथों में दिखी अपराध गाथा

PATNA : बिहार में पॉलिटिकल पोस्टर वॉर का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को आरजेडी की तरफ से बिहार की एनडीए सरकार को ट्रबल इंजन बताते हुए पोस्टर लगाए गए थे। अब जेडीयू ने इसके जवाब में नए पोस्टर लगाए हैं। जेडीयू की तरफ से लगाए गए नए पोस्टर में पटना होटवार करप्शन मेल को दिखाया गया है। इस ट्रेन के सामने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव हाथ में अपराध गाथा की डायरी लिए खड़े हैं जबकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खटिए पर बैठे अपने पिता को निहार रहे हैं। 


दरअसल इस पोस्टर के जरिए जेडीयू ने आरजेडी को यह बताने की कोशिश की है कि पटना से होटवार तक का सफर केवल करप्शन मेल के जरिए ही तय किया जा सकता है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता होकर होटवार जेल पहुंचे थे।


इससे पहले आरजेडी ने 'पोस्टर बम' फोड़ा था। पोस्टर जारी कर आरजेडी ने बिहार सरकार पर तगड़ा हमला बोला था।  बिहार की डबल इंजन सरकार को बर्बाद करने वाला ट्रबल इंजन की सरकार बताते हुए एक पोस्टर लगाया गया था, जिसमें कहा गया था कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी  लूट एक्सप्रेस, झूठ एक्सप्रेस चला रहे हैं।