ट्रिपल तलाक बिल पर NDA में घमासान, संसद में आज विपक्ष के साथ खड़ा होगा JDU

ट्रिपल तलाक बिल पर NDA में घमासान, संसद में आज विपक्ष के साथ खड़ा होगा JDU

DESK : लोकसभा में केंद्र सरकार आज तीन तलाक बिल पेश करने जा रही है. पर इसके पहले ही बीजेपी के लिए एक चिंता की खबर आ रही है. https://www.youtube.com/watch?v=DBgjpRS2JRE&feature=youtu.be एनडीए की सहयोगी पार्टी जदयू आज सदन में तीन तलाक बिल का विरोध करेगी. बता दें कि इससे पहले भी जदयू तीन तलाक पर विरोधी स्वर अपनाती रही है. जदयू का मानना है कि तीन तलाक का अपराधीकरण होने के बाद पीड़ित महिलाओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इसके साथ ही बेल पर नियम को लेकर आम लोगों की राय, सियासी दलों से चर्चा करना जरूरी था, जो नहीं किया गया है. वहीं विपक्षी दल पहले ही तीन तलाक बिल के खिलाफ एकजुट हैं. बता दें कि तीन तलाक बिल मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान भी लोकसभा में पास हो गया था, लेकिन राज्यसभा में पेश नहीं हो पाया था.