PATNA: जदयू कार्यालय में आज पटना स्नातक चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई गई थी. बैठक में मंत्री नीरज कुमार, अभय कुशवाहा समेत कई नेता मौजूद थे.
नीरज कुमार ने कहा कि जदयू कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में सिर उठाकर वोट मांगेंगे, क्योंकि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में विकास किया है.
नीरज ने कहा कि जदयू कार्यकर्ताओं को टारगेट दिया गया है कि अधिक से अधिक वोटर लिस्ट में नाम जुड़ाये. पिछली बार 1 लाख 18 हजार वोट थे. इस बार अधिक से अधिक वोटर बनाने का लक्ष्य रखा गया है. सारे तबके के लोगों को लेकर नीतीश कुमार चले हैं.