JDU ऑफिस में स्वतंत्रता दिवस समारोह, उमेश कुशवाहा ने किया झंडोत्तोलन

1st Bihar Published by: Updated Sun, 15 Aug 2021 10:22:22 AM IST

JDU ऑफिस में स्वतंत्रता दिवस समारोह, उमेश कुशवाहा ने किया झंडोत्तोलन

- फ़ोटो

PATNA : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जेडीयू कार्यालय में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने झंडोत्तोलन किया और तिरंगे की सलामी ली. इस मौके पर जेडीयू के कई नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे. उमेश कुशवाहा ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश वासियों और देशवासियों को शुभकामनाएं दी.


उमेश कुशवाहा ने कहा कि आज देश की आज़ादी के लिए अपनी जान की कुर्बानी देने वाले वीर सपूतों को याद करने का दिन है. जनता दल यूनाइटेड भी स्वतंत्रता आंदोलन के उसूलों को ध्यान में रखते हुए देश की अखंडता को बरक़रार रखने का काम कर रहा है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज जेडीयू का एक-एक कार्यकर्ता बिहार को विकसित बनाने के लिए संकल्पित है.