PATNA : जनता दल यूनाइटेड कार्यालय में फर्स्ट बिहार की खबर का असर हुआ है. जदयू कार्यालय में मंत्रियों के जनता दरबार के दौरान उनके बैठने की जगह के ठीक पीछे लगाए गए बैकड्राप से आरसीपी सिंह की तस्वीर हटा दी गई है. आपको बता दें कि जेडीयू कार्यालय में मंत्री जहां जनता दरबार का आयोजन कर रहे हैं, वहां पीछे एक बैकड्राप लगाया हुआ है. बैकड्राप में नीतीश कुमार के साथ आरसीपी सिंह की तस्वीर नजर आ रही थी. फर्स्ट बिहार ने इसे लेकर बुधवार को ही खबर दिखाई थी और अब खबर का असर हुआ है. आज जेडीयू कार्यालय में मंत्री दरबार के बैकड्राप में बदलाव नजर आया है.
जेडीयू कार्यालय में लगे बैकड्राप से अब आरसीपी सिंह की तस्वीर हटा दी गई है. अब इस बैकड्राप में केवल नीतीश कुमार की तस्वीर ही नजर आ रही है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते आरसीपी सिंह की तस्वीर नीतीश कुमार के साथ इस बैकड्राप में लगाई गई थी. आरसीपी सिंह की तस्वीर खबर दिखाने के बाद भले ही बैकड्राप से हटा दी गई हो लेकिन जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह की तस्वीर इस बैकड्राप में नहीं लगाई गई है.
जदयू कार्यालय में बुधवार को तीन मंत्री जनता दरबार के दौरान उपस्थित रहे थे. श्रवण कुमार, सुनील कुमार और जयंत राज जब फरियादियों से मुलाकात कर रहे थे तो पीछे बैकड्राप में नीतीश कुमार के साथ आरसीपी सिंह की तस्वीर नजर आ रही थी. लेकिन आज का नजारा बदला हुआ है. जदयू कार्यालय में आज मंत्री शीला मंडल फरियादियों से मुलाकात के लिए पहुंची तो पीछे बैकड्राप में आरसीपी सिंह की तस्वीर नजर नहीं आई.
नीतीश कुमार की 2 अलग-अलग तस्वीरों को इस बैकड्राप में जगह दी गई है लेकिन ने ललन सिंह की एंट्री अभी भी इस बैकड्राप में नहीं हुई है. अब ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि क्या ललन सिंह ने खुद अपनी तस्वीर लगाने को लेकर मनाही की या फिर जदयू कार्यालय का कामकाज चलाने वाले पार्टी के पदाधिकारी अभी भी आरसीपी सिंह के मोह से बाहर नहीं निकले हैं और आरसीपी सिंह की तस्वीर हटाने के बावजूद ललन सिंह की तस्वीर उन्होंने नए बैकड्राप में नहीं लगवाई.