जेडीयू ऑफिस के बाहर स्वच्छताग्रहियों का प्रदर्शन, सरकारी कर्मचारी का दर्ज देने की रखी मांग

जेडीयू ऑफिस के बाहर स्वच्छताग्रहियों का प्रदर्शन, सरकारी कर्मचारी का दर्ज देने की रखी मांग

PATNA : विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही प्रदर्शनों का दौर भी तेज हो गया है. एक तरफ जेडीयू दफ्तर के अंदर सीएम नीतीश कुमार बैठक कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ जेडीयू कार्यालय के बाहर स्वच्छताग्राहियों ने जमकर बवाल काटा. अपनी मांगों के आलोक में उन्होंने नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कई आरोप भी लगाए. 


प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि नीतीश सरकार महिलाओं, गरीबों और किसानों के साथ भेदभाव कर रही है.  महिलाओं का कहना है कि नीतीश सरकार ने कई दिनों से पैसा नहीं दिया है जबकि ये लगातार अपने काम में लगी रहीं. महिलाओं ने कहा कि सरकार उनके पैसे भुगतान करने के साथ-साथ उन्हें सरकारी कर्मचारी का भी दर्जा दे.