Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान बेगूसराय में 22 वर्षीया विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कुछ महीने पहले यूपी में हुई थी शादी Bihar News: मोतिहारी में नदी से अज्ञात महिला का शव बरामद, गाँव में मचा हड़कंप Bihar Assembly Monsoon session: पूर्व विधायक मिश्रीलाल यादव ने स्पीकर को लिखा पत्र, विधानसभा सदस्यता बहाल करने की मांग Bihar Assembly Monsoon session: पूर्व विधायक मिश्रीलाल यादव ने स्पीकर को लिखा पत्र, विधानसभा सदस्यता बहाल करने की मांग Bihar News: तकरार के बाद प्यार ! विधान सभा में विपक्ष से भिड़ंत के बाद मैदान में साथ उतरे 'विजय' व 'अशोक' Bihar Crime News: भागलपुर में चचेरे भाइयों को चाकू से गोदा, आरोपी गिरफ्तार Bihar News: बिहार में 7.92 लाख छात्रों को इस तारीख तक मिलेंगी किताबें, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी Bihar Crime News: मर्डर केस में लापरवाही पड़ी भारी, बिहार के थानेदार समेत दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
1st Bihar Published by: Updated Fri, 08 Jan 2021 08:26:11 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: एक नाबालिग बच्चे को अपना लाइसेंसी बंदूक देकर फायरिंग कराने वाले जेडीयू नेता और पूर्व विधायक ने एसपी को ही धमकाया है. केस कीजियेगा तो क्या होगा. कोर्ट से बेल ले लेंगे और फिर मुख्यमंत्री के पास जायेंगे. नेता जी का वीडियो वायरल हुआ है. कह रहे हैं-एसपी ने कार्रवाई कर अपनी सामंती सोंच दिखायी है, हम बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं. वैसे हम आपको बता दें कि जेडीयू के नेता हथियारों के इतने बड़े शौकीन हैं कि उनके घर में हथियार के आधा दर्जन लाइसेंस हैं.
पूर्व विधायक विजेंद्र यादव का वीडियो वायरल
दरअसल आरा में पूर्व विधायक विजेंद्र यादव का वीडियो वायरल हुआ था. इसमें वे एक नाबालिग बच्चे से अपनी लाइसेंसी बंदूक चलवाते दिख रहे थे. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की थी. जांच में वीडियो सही पाया गया. इसके बाद एसपी हरिकिशोर राय ने पूर्व विधायक और जेडीयू नेता विजेंद्र यादव की बंदूक जब्त कर ली थी. पूर्व विधायक ने अपनी बंदूक को हथियार की दुकान में जमा करा दी थी, पुलिस ने वहीं से बंदूक जब्त की थी.
जेडीयू नेता ने एसपी को धमकाया-सीएम को बोल देंगे
अब पूर्व विधायक विजेंद्र यादव का दूसरा वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वे एसपी को ही धमकाते दिख रहे हैं. इस वीडियो में विजेंद्र कह रहे हैं कि भोजपुर के एसपी सामंती सोंच वाले अफसर हैं. लेकिन इस बार गलत नंबर डायल कर दिए हैं. अगर पुलिस ने उनके खिलाफ केस किया है तो कोर्ट से जमानत लेंगे और फिर पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री के पास लेकर जायेंगे. वे एसपी को छोड़ेंगे नहीं.
एसपी ने कैसे जब्त कर लिया बंदूक
अपने वीडियो में पूर्व विधायक कह रहे हैं कि जिलाधिकारी ही शस्त्र के मालिक होते हैं. एसपी ने कार्रवाई कैसे कर दी. उन्होंने डीएम के आदेश पर अपनी बंदूक को शस्त्र की दुकान में जमा कराया था तो फिर एसपी ने रात में शस्त्र की दुकान को जबरन खुलवाकर लाइसेंसी बंदूक कैसे जब्त कर लिया. ये तो सरासर अपराध है. डीएम की इजाजत के बगैर दुकान में जमा हथियार नहीं जब्त किया जा सकता है. अगर शाम में शस्त्र की दुकान को खुलवाया गया तो उसके लिए मजिस्ट्रेट बुलाना चाहिये था.
जेडीयू के राज में कई अफसर सामंती सोंच वाले
जेडीयू के नेता विजेंद्र यादव ने अपनी ही सरकार पर अंगुली उठायी. उन्होंने कहा कि इस राज में कई अफसर सामंती सोंच वाले हैं जो उनके जैसे गरीब लोगों को परेशान कर रहे हैं. लेकिन वे इसे बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मैं गरीब परिवार से आता हूं लेकिन चुप बैठने वाला नहीं हूं.
गरीब जेडीयू नेता के घर आधा दर्जन लाइसेंसी हथियार
वीडियो जारी कर खुद को गरीब और एसपी को सामंती बताने वाले जेडीयू नेता और पूर्व विधायक विजेंद्र यादव के घऱ आधा दर्जन लाइसेंसी हथियार है. खुद विजेंद्र यादव के नाम पर हथियार के तीन लाइसेंस हैं. इसके अलावा पत्नी, भाई औऱ भाई की पत्नी के नाम पर भी हथियारों का लाइसेंस है. लाइसेंसी हथियारों को लेकर केंद्र सरकार ने नयी गाइडलाइंस जारी की है. इसमें एक आदमी दो से ज्यादा हथियार नहीं रख सकता. इसके बाद पूर्व विधायक को नोटिस जारी की गयी थी. जिसके बाद उन्होंने अपने एक हथियार को पांच जनवरी को आरा के गन हाउस में जमा कर दिया था. पुलिस ने इसी बंदूक को जब्त कर लिया है.
हम आपको बता दें कि पूर्व विधायक विजेंद्र यादव का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे गांव में एक नाबालिग लडके से अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग करवा रहे थे. भोजपुर के एसपी हरिकिशोर राय ने कहा था कि पुलिस जांच में ये सामने आया है कि पूर्व विधायक के कहने पर ही गांव का लड़का लाइसेंसी बंदूक से घनी आबादी वाले एरिया में फायरिग कर रहा था, जो लाइसेंस की शर्तों का सरासर उल्लंघन है. वीडियो फुटेज भी इसका ठोस प्रमाण है. छानबीन के बाद कार्रवाई की गयी. हालांकि अब पूर्व विधायक की धमकी वाला वीडियो सामने आया है, इस पर एसपी की प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी है.