PATNA: वेतन घोटाला का आरोप लगाने वाले जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार को तेजस्वी यादव ने 12 करोड़ 10 लाख रूपये के मानहानि का नोटिस भेजा है। लॉ फर्म के जरीये यह लीगल नोटिस जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार को भेजा गया है।
जेडीयू नेता के इस बयान को लेकर तेजस्वी यादव ने 10 दिनों के अंदर 12.10 करोड़ रूपये का हर्जाना मांगा है। साथ ही सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांगने की बात कही है। बता दें कि बीते 21 अक्टूबर को जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने चारा घोटाला किया और तेजस्वी यादव वेतन घोटाला कर रहे हैं।
पिछले विधानसभा चुनाव में उनके शपथ-पत्र से इस बात की पुष्टि होती है। नीरज कुमार ने कहा था कि 2015 में तेजस्वी यादव ने यह जानकारी दी थी कि उनकी वार्षिक आय 5 लाख 8 हजार 19 रुपये है जबकि हलफनामा में उन्होंने एक करोड़ 13 लाख रूपये अलग-अलग लोगों को कर्ज के तौर पर दिये जाने की बात कही गई थी। नीरज कुमार ने कहा था कि 2020 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव की वार्षिक आय घटकर 1 लाख 41 हजार हो गई। इसका मतलब यह हुआ कि वो 11812 रुपया 50 पैसा प्रति महीने कमाते हैं। जबकि एक विधायक को 40 हजार रूपये प्रतिमाह बेसिक मिलता है।
नीरज कुमार ने कहा था कि 11 हजार रुपया महीना कमाने वाला व्यक्ति चार्टर प्लेन में अपनी जन्मदिन की पॉर्टी कैसे मना सकता है? वो हमेशा विदेश भी कैसे घूम लेते है? यह फार्मूला बिहार के लोगों को भी बताना चाहिए। नीरज कुमार ने कहा था कि नेता प्रतिपक्ष बनते ही आमदनी कम हो जाती है जबकि सिर्फ विधायक रहते ही कमाई बढ़ जाती है। नीरज कुमार ने यह भी कहा था कि यदि मेरा आंकड़ा गलत हैं तो तेजस्वी यादव केस करें। जेडीयू नेता के इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए तेजस्वी यादव ने शनिवार को 8 पन्ने का लीगल नोटिस भेजा है। 12 करोड़ 10 लाख रुपये के मानहानि का नोटिस भेजकर 10 दिनों के भीतर हर्जाना देने को कहा है।
पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सैलरी घोटाला करने की बात की जा रही है तो हम लीगल नोटिस क्यों नहीं भेजें। बकायदा कोई जवाब नहीं आएगा हम उनको कोर्ट तक लेकर जाएंगे। भाजपा आरएसएस का चोला जेडीयू पहनी हुई है। जो दंगा कराना चाहती है जो देश को तोड़ना चाहती है जो समाज में जहर फैलाने की कोशिस कर रहे है। आरक्षण विरोधी लोग चाहते हैं कि दो समुदाय के बीच में झगड़ा हो। लेकिन हमलोग पढ़ाई लिखाई गरीबी पलायन महंगाई चिकित्सा शिक्षा की बात करते हैं लेकिन ये लोग हिन्दू मस्जिद की बात करते हैं।
गिरिराज सिंह बताये कि क्यों नहीं टेक्सटाइल पार्क बिहार को दिये। 10 साल से मंत्री है बिहार के लिए क्या किये गिरिराज सिंह. स्पेशल पैकेज और विशेष राज्य का दर्जा अब तक क्यों नहीं दिया गया। गिरिराज सिंह यदि नफरत फैलाएंगे तो हमलोग चुप नहीं बैठेंगे मुंहतोड़ जवाब देंगे। मीडिया ने पूछा कि मांझी जी कहते हैं कि तेजस्वी यादव शराब का सेवन करते हैं शराब बेचवाते हैं क्या उन्हें भी लीगल नोटिस भेजेंगे। इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इस पर हम क्या टिका टिप्पणी करें कोई सबूत है तो हमको दीजिए।