JDU नेता की दबंगई आई सामने, पूर्व सीओ के ड्राइवर को सरेआम नंगा कर पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

JDU नेता की दबंगई आई सामने, पूर्व सीओ के ड्राइवर को सरेआम नंगा कर पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

NAWADA: नवादा में जदयू नेता व रविकांत पूनम बीएड कॉलेज के डायरेक्टर अजय सिंह की दबंगई सामने आई है। जहां जदयू नेता ने नारदीगंज के पूर्व सीओ के ड्राइवर को सरेआम नंगा कर जमकर पीटा अब पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना उस वक्त हुई जब पीड़ित ड्राइवर धर्म राज कुमार सीओ के पति संतोष कुमार व अन्य लोगों के साथ एक कार पर सवार होकर झारखंड स्थित देवघर पूजा करने जा रहे थे।


तभी बीच रास्ते वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के दोसूत गांव के पास जदयू नेता ने कार को रुकवा कर सभी को कार से उतार कर वाहन चालक को सरेराह नंगा कर पिटाई कर दी। वहीं इस घटना से हताश पीड़ित वाहन चालक धर्मराज कुमार ने इसकी लिखित शिकायत स्थानीय थाना पुलिस से की है। 


पुलिस से पीड़ित चालक ने सुरक्षा की गुहार लगायी है। पीड़ित द्वारा मामला दर्ज होने के बाद पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। वहीं नवादा एस.पी.अम्बरीष राहुल ने बताया कि मामला आज उनके संज्ञान में आया है। पीड़ित ड्राइवर द्वारा मामला दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस छानबीन में जुटी है।