PATNA : जदयू नेता के बेटे की खुदकुशी मामले को पुलिस ने लगभग सुलझा लिया है. प्रेम के त्रिकोणीय चक्कर में फंस कर नालंदा के जदयू नेता के बेटे आयुष कुमार ने पत्रकारनगर थाने के कांटी फैक्ट्री में सुसाइड कर लिया था.
पुलिस ने सोमवार को आयुष के दोस्त बीरू को गिरफ्तार कर लिया है. बीरु पर मर्डर के लिए उकसाने का आरोप है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
प्रेम ट्रायंगल का है मामला
पुलिस की माने तो यह प्रेम ट्रायंगल का मामला है. दो दोस्त एक ही लड़की से प्यार करते थे. पटना में एक फ्लैट में आयुष, उसका दोस्त बीरू और लखनऊ की रहने वाली लड़की साथ में रहते थे. लड़की को लेकर बीरू और आयुष में अक्सर झगड़े होते थे. घटना वाले दिन भी तीनों के बीच में झगड़े हुए थे, जिसके बाद लड़की लखनऊ चली गई थी.
दोस्त ने गोली मारने के लिए उकसाया
पुलिस के अनुसार लड़की के लखनऊ चले जाने के बाद आयुष ने खुद को कमरे में बंद कर लिया. कुछ देर बाद बीरू आया तो लड़की को फोन किया और उसके बाद तीनों के बीच एक बार फिर जमकर एक घंटे तक झगड़ा हुआ. फोन रखने के बाद बीरु ने आयुष को कहा कि यदि तुम लड़की से सच्चा प्यार करते हो तो खुद को गोली मार कर साबित कर दो. जिसके बाद आयुष ने खुद को गोली मार ली और मौके पर मौत हो गई.