JDU ने NPR में बदलाव का मुद्दा उठाया, NDA की बैठक में अकाली दल का भी मिला साथ

JDU ने NPR में बदलाव का मुद्दा उठाया, NDA की बैठक में अकाली दल का भी मिला साथ

DELHI : NDA की मीटिंग में  NPR का मुद्दा उठा है। जेडीयू सासंद ललन सिंह ने एनपीआर में माता-पिता का डिटेल्स देने पर आपत्ति जतायी है।जिसपर बिहार के सीएम नीतीश कुमार पहले ही आपत्ति जता चुके हैं। जेडीयू के इस आपत्ति पर आकाली दल ने भी उसका समर्थन किया है। इस पूरे मसले पर गृह मंत्री अमित शाह ने विचार का आश्वासन दिया है।


दिल्ली में आयोजित एनडीए की बैठक में एनपीआर का मुद्दा उठाया गया है। जिसपर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार पहले ही आपत्ति जता चुके हैं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एनपीआर में माता-पिता के बारे में पूरी जानकारी देने वाले कॉलम पर आपत्ति जतायी थी। नीतीश कुमार ने कहा था कि बेहतर तो यह होगा कि केंद्र पहले से चले आ रहे तरीके को लागू करे। इसमें नया क्लॉज जोड़ने की क्या जरूरत है? गरीबों को कहां पता होता है कि उनके माता पिता का जन्म कब और कहां हुआ? मैं ही नहीं बता सकता कि मेरी मां का डेट ऑफ बर्थ क्या है। पहले इन चीजों का महत्व नहीं था। कहा जा रहा है कि जिसे माता पिता का जन्म स्थान और डेट ऑफ बर्थ पता नहीं हो वह नहीं बताएं। ऐसा करने पर खाली जगह रह जाएगा। इससे मन में संदेह होगा। बेहतर है कि इसे हटा दीजिए। नीतीश कुमार ने कहा था कि इन सब चीजों को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है, वैसे एनपीआर कोई मुद्दा नहीं है।


इन्ही सब मुद्दों को जेडीयू ने एनडीए की बैठक में उठाया है। वहीं एनडीए दूसरी सहयोगी दल आकाली दल ने भी जेडीयू की इस मांग का समर्थन किया है।सांसद ललन सिंह ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में इस मुद्दे को सामने रखा है जिसपर उन्होनें विचार का आश्वासन दिया है।