1st Bihar Published by: Updated Wed, 05 Feb 2020 07:13:12 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : आरजेडी और जेडीयू के बीच चल रहा पोस्टर वार जारी है। आरजेडी की तरफ से ताबड़तोड़ लगाए गए पोस्टरों के खिलाफ अब जेडीयू ने नए पोस्टर से पलटवार किया है। जेडीयू की तरफ से लालू शासन को लेकर नया पोस्टर जारी किया गया है। इस नए पोस्टर में लालू के साथ-साथ जिन्न को भी दिखाया गया है। पोस्टर में दिख रहा जिन्न लालू यादव से यह कहता दिख रहा है कि वह अब उनकी बातों में नहीं आने वाला।
पोस्टर में लालू शासन और नीतीश शासन की तुलना की गई है। आरजेडी शासनकाल को दिखाने वाले पोस्टर के आधे हिस्से में लालू की बातचीत पर बिहार की जनता को यह कहते हुए दिखाया गया है कि जब रखवाले ही चोरी करने लगे तो इसे सीनाजोरी कहते हैं। आरजेडी शासनकाल के लिए स्लोगन का भी इस्तेमाल किया गया है।
जेडीयू की तरफ से जारी किए गए नए पोस्टर में आरजेडी की तरफ से लगाए गए आरोपों पर जवाब भी दिया गया है। बिहार में विकास, रोजगार, न्याय, रोटी, सुरक्षा, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को इस पोस्टर में दिखाया गया है। न्याय को लेकर दिखाये जाने वाली तस्वीर में जेडीयू ने लालू के साथ-साथ शहाबुद्दीन और राजबल्लभ को सलाखों के पीछे दिखाया है।