1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 14 Nov 2023 07:59:36 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने शेष बचे हुए हैं। ऐसे में सभी दल पार्टी और संगठन को धार देने में जुट गए हैं। लोकसभा और विधानसभा चुनाव को देखते हुए जेडीयू ने सभी जिलों में प्रभारियों को नियुक्त कर दिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने जिला प्रभारियों की सूची जारी कर दी है।
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों प्रदेश प्रभारियों और मंत्रियों की बैठक सीएम आवास में बुलाई थी। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया था कि विधानसभा प्रभारी की जगह जिला प्रभारी बनाया जाए। उन्होंने हर जिले में जरुरत के मुताबिक एक से अधिक प्रभारी बनाने की भी बात कही थी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के निर्देश पर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को पार्टी के जिला प्रभारियों की सूची जारी की। जेडीयू के प्रदेश सचिव और महासचिवों को जिलों का प्रभारी बनाया है वहीं कुछ जिलों में पूर्व विधायक और पूर्व एमएलसी को भी जिला प्रभारी बनाया किया गया है।




